संदेश

सुप्रभात

चित्र

अनुमान व अनुभव

चित्र
अनुमान व अनुभव            प्रायः हम अनुमान लगा कर किसी कार्य का श्रीगणेश कर देते है, लेकिन वो कार्य सही दिशा में होगा या नही, मनवांछित फल प्राप्त होंगे या नही, यह संदेह में होता है, क्योकि वो सिर्फ अनुमान से लिया गया निर्णय था। " अनुमान " कल्पना व भाव से आता है।           जब कभी अनुभव के आधार पर किसी कार्य का प्रारम्भ किया जाता है, तो यह तय हो जाता है कि कार्यसिद्ध होगा ही, क्योंकि कार्य अनुभव के आधार पर किया गया था, और "अनुभव" प्रयोग व परीक्षा के बाद ही आता है।           अतःएव कोई भी प्लानिग या किसी कार्य का शुभारंभ "अनुमान" के आधार पर ना करके "अनुभव" के आधार पर करना बेहतर होगा। यहाँ पर बात ये आएगी की पहले-पहल अनुभव कैसे आएगा जब तक कि कोई प्रयोग ना किये जावे। इसीलिये हमे अनुभवीयो के "अनुभव" से कार्य संपादित करना चाहिए। अनुभवी लोगो के अनुभव का लाभ उठाना चाहिए ।

जीवन ही परीक्षा है और जीवन ही परीक्षाफल

चित्र
 परीक्षा और परीक्षाफल दोस्तो परीक्षा का नाम सुनकर सबके जेहन में अपना बचपन और उससे जुड़ी बातें बरबस ही याद आने  लगती है.., और फिर ये स्वाभाविक मानवीय स्वभाव का हिस्सा है। हम धीरे-धीरे जैसे वर्तमान से भूतकाल की और जाते है तो वो लड़कपन की बातें, वो दोस्तो के साथ खेले खेलकूद, वो शरारत, वो डांट-फटकार आदि .... याद कर बरबस चेहरे पर सुकून देने वाली हँसी से मन परम आनंदित हो उठता है। लेकिन आज हम सिर्फ उस परीक्षा की बात नही कह रहे जो कभी अध्ययन काल मे दिया करते थे, हम आज बात कर रहे है, जीवन के हर मोड़ पर दे रहे परीक्षा की जिसका फल (परीक्षाफल) पता नही कब प्राप्त होगा, प्राप्त होगा भी या नही, फल प्रत्यक्ष प्राप्त होगा या अप्रत्यक्ष ये भी पता नही, फल हमे प्राप्त होगा या किसी और को ये ज्ञात नही, खैर ....। एक बात तो तय है जिसने अध्ययन के साथ जीवन के मूलमंत्र भी सीखे व जाने है, वे लोग दोनों ही परीक्षा में सफल होते देखे जा सकते है। सफलता का सीधा-सीधा मतलब ये भी नही है की आप पढ़े-लिखे है या अनपढ़ है। दूसरे शब्दों में कहे तो सफलता  स्कूली शिक्षा की मोहताज नही, इसका मतलब ये भी नही की ह...

हम चींटियों से भी सिख ले....

चित्र
  ये चीटियां भी कमाल होती है। इन नन्हे जीव से भी हम बहुत कुछ सीख सकते है, जैसे अनुशासन, दूरदर्शिता और सकरात्मता। चीटियां हमेशा अनुशासित हो कर एक लाइन में चलती है। किसी के रोके रुकती नही है, वे अवरोध को छोड़ नया रास्ता बनाती है। दूरदर्शी सोच के तहत खाने का संग्रहण करती है एवं सकरात्मता के तहत उचित मौसम में बाहर निकलने का इंतजार करती है। कम से कम हम इन नन्हे से जीव से सिख ले और अपनों के साथ अपनत्व बनाये रखे, मिठास युक्त संबंध बनाए, परिवार, समाज व देश के प्रति सकारात्मक सोच रखे।

Motivational Quotes

चित्र
भाषा या संकेत भावनाओ को प्रकट करने का माध्यम होता है। भाषा या संकेतकों को  किसी दूसरी पद्धति से बता सकते है, लेेकिन भावनाओ को  भावनाओ से ही समझाजा सकता है।

Motivational Quotes

चित्र

Motivational

चित्र

Motivational Quote

चित्र

Motivational quotes

चित्र

Motivational quotes

चित्र