About us
नमस्कार मित्रो, Think good for self ब्लॉग में आपका स्वागत है, मेरा नाम सदाशिव पाटीदार है I ग्रामीण परिवेश में पला बड़ा होकर मेरा किसान प्रष्ठभूमि से नाता रहा है I मैंने सन 1990 में M.Com किया है I सन 1996 से मेडिकल के व्यापर से जुड़ा हूँ I योग-प्राणायाम, सात्विक भोजन, पत्रकारिता, धर्म एवं अध्यात्म, सामाजिक कार्यक्रम आदि से जुड़ाव होने के कारण स्वाभाविक रूप से लिखने का शौक रहा है I पिछले 10 वर्षो से आमजन को योग- प्राणायाम के माध्यम से मानसिक और शारीरिक रूप से स्वास्थ्य का काम करते रहा हूँ I
आपको इस ब्लॉग के माध्यम से Motivational quotes, Motivational thoughts, Health, Satvik food, Lifestyle,Yoga, Religion and Spirituality ( प्रेरक उद्धरण, सद्वाक्य, स्वास्थ्य, सात्विक भोजन, जीवन शैली, योग, धर्म और अध्यात्म ) जैसे विषयों पर जानकारी मिलती रहेगी I
उपरोक्त विषय के अंतर्गत आपका कोई सवाल हो तो आप मुझसे मेरे मेल sadashiv.patidar@gmail.com पर संपर्क कर सकते है I ब्लॉग पसंद आता है तो फ़ॉलो करे I
धन्यवाद I
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें